डीनोबिली के मृत छात्र अश्मित को न्याय दिलाने मंच का गठन, संघर्ष का ऐलान

0 Comments

अश्मित आकाश

एक माह पहले हुई थी छात्र की मौत, पुलिस ने नहीं किया मामलेे का खुलासा, सिंदरी के लोगों में गुस्‍सा।

सिंदरी | सिंधु कुमार | डीनोबिली स्कूल, सिंदरी के छात्र अश्मित आकाश की स्‍कूल के क्‍लास रूम रहस्यमय स्थिति में मौत के एक माह बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट नही आने और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से सिंदरी की जनता में रोष व्याप्त है। सिंदरी के समाजसेवियों व आम लोगों ने अश्मित के परिजनों को न्‍याय दिलाने के लिए शनिवार, 23 अप्रैल को संघर्ष का शंखनाद कि‍या, इसके लिए अश्मित न्याय मंच सिंदरी का गठन किया गया। मंच सिंदरी के लोगों को एकजुट कर संघर्ष तेज करेगा।

स्‍कूल ने मामले को छुपाया, साक्ष्‍य नष्‍ट कि‍ए : विकास
मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि पि‍छले 23 मार्च को डीनोबिली स्कूल सिंदरी के 10वीं ए का छात्र अश्मित आकाश समय पर स्कूल गया था. बाद में स्कूल से उसके पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन को फोन कर सूचना दी गई कि उनके बेटे की तबीयत खराब है. पिता जब स्‍कूल पहुंचे तो अश्‍मि‍त बेहोश था. शिक्षकों के उसे लेकर स्थानीय डॉ. सीजी साहा के क्लीनिक में ले गए. वहां से उसे एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि स्‍कूल ने बातें छुपाई और पिता को गलत सूचना दी. अश्‍मित के शव का दो बार पोस्टमार्टम किया गया. सीसीटीवी फुटेज में अश्मित और उसके क्लास के छात्रों के बीच मारपीट और एक शिक्षक का प्रवेश देखा गया. उसके बाद की फुटेज गायब है. इससे कई सवाल उठ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई? घटना के बाद क्लासरूम और सीसीटीवी फुटेज को क्यों नहीं सील किया गया? पुलिस एक माह बाद भी मामले का खुलासा क्यों नहीं की. . .? उन्‍होंने घटना की फॉरेंसि‍क जांच की मांग की।
अश्‍म‍ित की मौत के एक माह बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने और दोषि‍यों पर कार्रवाई नहीं होने से स्‍वैन परिवार व सिंदरी की जनता नाराज है. लोगों ने कहा कि‍ प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दि‍या था। लेकि‍न अब तक इस दिशा में कुछ भी नहीं हुआ, पीड़ि‍त परिवार निराश हो चुका है, वहीं लोगों में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के रवैया से नाराजगी है।
पिता बोले- दोषि‍यों को सजा दिलवाकर ही चैन लूंगा
अश्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन का कहना है कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं. अपने बच्चे को इंसाफ और दोषियों को सजा दिलवाने के बाद ही चैन लूंगा. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए लगातार रिपोर्टर ने सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन उन्‍होंने नहीं उठाया. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस ने बताया कि घटना के तीसरे दिन ही जांच टीम गठि‍त कर दोषियों पर कार्रवाई की गई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *