धनबाद | संवाददाता | विश्वजीत सिन्हा | एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी भूली मैं, भूली नगर कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने भूली नगर वार्ड संख्या 15, 16, 17 मे स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु। धनबाद नगर निगम को आवेदन दिया। स्ट्रीट लाइट लोगों के लिए कई आवश्यक लाभ लाते हैं पैदल चलने वाले को सुरक्षित रूप से ड्राइव करने के लिए रोशनी की आवश्यकता होती है खासकर कर सड़के असुरक्षित स्थिति में हो तो स्ट्रीट लाइट होने से कोई भी सड़क दुर्घटना नहीं होगी। श्री मंडल ने बताया कि भूली नगर में कई जगह पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया सभी जगह घनी आबादी रहती है लाइट नहीं होने कारण रात्रि में आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है आए दिन दुर्घटना एवं चोरी की घटना होती रहती है। इसी कारण आज हमने एक अनुरोध पत्र नगर निगम को दिया ताकि सभी वार्डों में जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगा दिया जाए