धनबाद/ कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भा0म0संघ द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर बी.सी.सी.एल. प्रबंधन के साथ आहुत द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण स्थिती में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से जीएमपी बिद्यु साहा के अलावे एस एन तालुकदार जी.एम.सिसटम ,दिलीप कुमार बेहरा GM(NEE), चीफ पर्सनल मैनेजर ए.के.सिंह, कार्मिक प्रबंधन माधुरी के अलावे सभी क्षेत्र के A.P.M. एबं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संघ के महामंत्री रामधारी ने वार्ता में सैप में गड़बड़ी को सुधार करने, लम्वित उम्र विवाद, नियोजन, ठेका वाहन चालको को पूनः कार्य पर वापस लाने, आउटर्सोसिंग में कार्यरत मजूदरों, , वाशरी को सुनियोजित ढंग से चलाने, सेवा निवृत्त कर्मी को मिडिकेयर स्कीम के तहत स्मार्ट कार्ड देने, ज़मीन के बदले आश्रितो के नियोजन, परियोजना विस्तारीकारण हेतू जमींन के अभाव को दुर करने, ग्रेच्युटी भुगतान में आवास जमा करने की बाध्यता को समाप्त करने, ग्लोबल टेन्डर के तहत आवास मरम्मती में व्याप्त अनियमितता को समाप्त करने, अन्डरग्राउण्ड से सरफेस में कार्य कर रहें हैं श्रमिकों को सरफेस का पदनाम देने आदि गंभीर विषयों से प्रवंधन को अवगत कराया गया, जिसपर प्रवंधन की ओर से साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया।
रामधारी ने SAP में हो रहे गड़बडी को जल्द से जल्द सुधार करने की माॅंग करते हुये कहा कि बी.सी.सी.एल. में कार्यरत श्रमिकों को बिना वेतन पर्ची के वेतन दिया जा रहा है, जिससे सिक लिव, ई.एल, सी.एल, मेडिकल, उर्पाजन एवं कटौतियों की जानकारी नही मिल रहा है साथ ही जो पे-स्लिप दिया जा रहा है उससे समझना मुमकीन नहीें है। नए पे स्लिप में सुधार की मांग की गई।
रामधारी ने प्रबंधन को बी.सी.सी.एल. के वाशरी की ओर रूख कराते हुए कहा कि वाशरी को उच्च गुणवत्ता का कोयले की आपुर्ती, श्रमशक्ति की अभाव को दुर करने,रेलवे डैमरेज, मशिन का रख-रखाब, स्पेयर पार्टस समयानुसार उपलब्ध कराना आदि पर बल दिया गया और यह भी अवगत कराया गया कि कम्पनी को B.I.F.R. से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका वाशरी ही निभाई थी और वैसी स्थिति में स्थापित यूनिट को बन्द करना गलत ही नही अव्यावहारिक कदम होगा।
वार्ता के दरमयान संघ की ओर से दूग्दा के श्रमिकों का वर्ष 2003-04 तथा 2004-05 में CMPF के मद में राशि कटौती की गई राशि को V.V. STETMENT में कम दिखाया गया है। लिहाजा जो कर्मी सेवानिवृत हो चुके है, जिन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है इसे भी सुधार करने की मांग की गई।
संघ प्रतिनिधि की ओर से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य के0पी0गुप्ता,अ.भा.खा
म.संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या मिश्रा और धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बीरभद्र सिंह, जबाहरलाल सिंह, रामरतन सिंह, विनोद कुमार प्रजापति, राजेन्द्र सिंह,रामकृष्ण यादव, सुमन्त कुमार सिंह, भोला यादव, दयाराम सिंह यादव, राज लाल यादव, शिवशकर पाण्डेय, एस के मिश्रा आदि मौजुद थे।