धनबाद/ झरिया/ असलम अंसारी/ लक्ष्मी कॉलोनी अंबेडकर चौक समीप अंबेडकर मिशन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 131 वां जन्म दिवस मनाई गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विद्यार्थी सिंह एवं संचालन माननीय गणेश भारती ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो स्टील सिटी के जनरल मैनेजर भंते एमके राजन साहब उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माला अर्पण कर तथागत गौतम बुद्ध के तस्वीर पर कैंडल जलाकर त्रिशरण और पंचशील किया गया मुख्य अतिथि राजन साहब ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का सपना तभी साकार होगा जब हम सब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे,
इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय संजय दास, बीएसपी के जिला संगठन सचिव लालचंद राम, बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, रंजीत विद्यार्थी, राजेश कुमार रंजन, मुरली राम संजय यादव योगेश्वर प्रसाद यादव हरिओम कुमार , बैरिस्टर बौद्ध, शिव कुमार दुसाद, सुनील पासवान, जागेश्वर दास, उदित भुइया, विनोद कुमार पासवान, प्रभु दयाल सिंह , प्रेम वचन दास अमित चौहान बबलू कुमार शिवम भारती ओम भारती गोविंद रविदास पिंटू रविदास, सोनू कुमार, उमाशंकर राम ,अजीत दास, रामेश्वर दास, अमन कुमार दास ,बाबूलाल भुइया ,संजय ठाकुर, धनराज रविदास, मुकेश रबी, भुनेश्वर यादव के अलावा बच्चे एवं महिलाएं सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित थे।