अवैध कोयला से लदा तीन ट्रकों को एसडीओ ने किया जब्त हुआ केस दर्ज, दो गए जेल

0 Comments

धनबाद झरिया/ असलम अंसारी/ धनबाद के एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार शुक्रवार, 8 अप्रैल की देर  रात 2:30 बजे पाथरडीह थाना क्षेत्र के भाटडीह में छापेमारी कर तीन ट्रकों पर 30-30 टन लदा अवैध कोयला जब्त किया. छापेमारी में सीओ प्रमेश कुशवाहा, पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार शामिल थे. टीम ने भटडीह रेलवे क्रॉसिंग के समीप कोयला लोड तीन ट्रकों JH 02AY 3410, JH 02Y 0081 व WB 37C 9335 को पकड़ा. अधिकारियों ने जब चालक से पेपर मांगा, तो वो नहीं दिखा सका. इसी दौरान एक चालक भाग निकाला. जबकि दो चालकों को पकड़ा लिया गया. पकड़े गए चालकों ने बताया कि‍ जीनागोड़ा कोलि‍यरी के पास से कोयला लोड किया गया है.
अवैध कोयला लोड ट्रकों को पुलिस पाथरडीह थाना ले गई. दो ट्रक चालकों ने कोई पेपर प्रस्तुत नहीं किया. चालक ने अवैध कोयला लोडिंग की बात भी स्‍वीकार कर ली. इसके बाद थाना थाना प्रभारी के बयान पर ट्रक चालक और मालिक अनिल यादव, सिराज खान व एक अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. दोनों चालकों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दो ट्रकों में 30-30 टन व एक में 31 टन अवैध कोयला लोड था. मांगने पर चालक कोई पेपर नहीं दिखा सके. इसके बाद चालकों व ट्रक मालिकों पर माइनिंग एक्ट का उल्‍लंघन कर राजस्व की चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *