धनबाद / भूली क्षेत्र मैं रामनवमी पुजा के अवसर पर भूली आम बागान मे सौरभ पांडे तथा सूरज सिन्हा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस निकाली गई । जुलूस आम बागान हनुमान मंदिर से निकलकर बी ब्लॉक मोड़ होते हुए ए ब्लॉक भूली थाना परिसर मैं पहुंच कर थाना प्रभारी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा वही भूली थाना के निकट सभी राम भक्तों के लिए नितिन सिंह के द्वारा शरबत की व्यवस्था की गई थी सभी लोग शरबत का आनंद लिया और फिर ए ब्लॉक महावीर मंदिर होते हुए भूली सी ब्लॉक डी ब्लॉक झारखंड मोर होते हुए पुनः हनुमान मंदिर अखाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में करीब डेढ़ सौ के संख्या मे मोटरसाइकिल चालाक राम भक्तों ने भाग लिया। जुलूस में भगवा ध्वज के साथ श्रद्धालु भक्त जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। जय श्री राम के गुणगान से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । इस मौके पर रामनवमी पूजा को लेकर सौरभ पांडे तथा सूरज सिन्हा ने कहा कि अभी मोटरसाइकिल जुलूस है तत्पश्चात संध्या को अखाड़े का जुलूस निकाला जाएगा तथा उन्होंने यह भी कहा पिछले 2 साल से करोना को लेकर रामनवमी पर्व साधारण तौर पर बनाया गया था मगर इस वर्ष झारखंड सरकार का गाइडलाइन का पालन करते हुए हम सभी भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला हूं और अगले वर्ष भी इससे जोरदार मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी। मोटरसाइकिल जुलूस भूली क्षेत्र के कई टोलो में घूम कर भक्ति माहौल बनाने के प्रयास किया गया. ताकि भूली नगर के लोगों में भी रामनवमी पूजा की भाव जागृत हो और प्रत्येक क्षेत्र में रामनवमी पूजा हो। इस मौके पर उपस्थित ऋषभ राज सूरज सिन्हा सौरभ पांडे राहुल पंडित तथा सैकड़ों राम भक्त जुलूस मे सामिल भक्तों को
भगवा रंग के गमछी लोगों के बीच बांटे इस मोटरसाइकिल जुलूस में काफी संख्या में भक्तगण शामिल होकर जुलूस को सफल बनाया।