जोरापोखर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गया : आरिफ आलम

0 Comments

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। कांग्रेस कमेटी जिला महासचिव।। धनबाद जिला में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला थाना जोरापोखर इन दिनों अपराधियों का चारों ओर बोलबाला हो गया है। वर्तमान थाना प्रभारी हरा स्तर से विफल साबित हो रहा है एक भी केस का उद्भेदन नहीं कर पा रहे हैं खुलेआम हर मोड़ पर अपराधियों का अड्डा बन चुका है। जेल घोड़ा सात नंबर निवासी मंतशा एवं बबलू ठेकेदार की हत्या दिनदहाड़े कर दिया जाता है और वर्तमान थाना प्रभारी मुख दर्शक बन बैठा है जोरापोखर थाना शाम ढलते ही अपराधिक तत्वों का हावी हो जाता है और पुलिस रंगदारी एवं अवैध धंधा करने वालों से जमकर वसूली कर रहा है जिसका नतीजा आए दिन हत्या चोरी एवं शराब अड्डा बालू तस्करी अवैध रूप से छूट दे रखा है। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आरिफ आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि स्थानीय थाना प्रभारी से चलने वाला नहीं है करण की अपराधियों का छूट देकर रखे हुए हैं इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाना चाहिए करण की उनके रहते हुए अवैध धंधा फल फूल रहा है और अपराधी हावी हो चुका है मंतशा की गुत्थी अभी तक नहीं केस का उद्भेदन
नहीं कर पाना यह साबित करता है कि थानेदार के लायक नहीं है।

यही हत्या हुआ है या और किसी कारण से युवती की पोखर से लाश निकलना अभी तक रहस्यह बना हुआ है। ठेकेदार बबलू सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर चलते बने परंतु नाक के नीचे पुलिस कुछ नहीं कर पाया अभी तक एक भी हत्यारा पकड़ नहीं सका जुड़ा पोखर पुलिस महाज अवैध कमाई में लगा हुआ है इस क्षेत्र में बालू कोयला लोहा शराब गांजा यहां तक के प्रत्येक प्रतिबंधित गुटका एवं लॉटरी का टिकट पंजाब हरियाणा उड़ीसा कर्नाटक बिहार झारखंड एवं अन्य प्रदेशों का लॉटरी का टिकट भी धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है एवं स्थानीय पुलिस प्रत्येक माह महावारी के रूप में वसूला जा रहा है परंतु क्षेत्र के पुलिस अपराधियों को छूट देकर अवैध कमाई करवा रहा है। श्री आलम ने जोर देकर कहा है कि यह दोनों हत्या सीबीआई से जांच कराना चाहिए ताके निष्पक्ष जांच हो और हत्यारा पकड़ में आ सके वर्तमान थाना प्रभारी को तुरंत पद मुक्त कर देना चाहिए। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस थाना के अंतर्गत अवैध कमाई करने वाले थाना प्रभारी पर लगाम लगाएं एवं दोनों हत्यारा का उद्भेदन कराएं अन्यथा कांग्रेस पार्टी कैसे 1 सप्ताह के अंदर आंदोलन के लिए जाना पड़ेगा जिसकी जवाबदेही स्थानीय पुलिस प्रशासन को होगा

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *