रंगुणी / बाघमारा / भारतीय जनता पार्टी राजगंज मंडल रंगुणी पंचायत नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक से होते हुये पंचायत भवन होते हुये घर घर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस का संदेश पहुचाया। ग्रामीणों को भाजपा के द्वारा45वा वर्ष गाठ पर अपने अपने घरों पर कमल का झंडा लगाकर देश के लिये समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी केद्वारा किये कार्यो का बखान करते हुये कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। भाजपा के अजय सिंह ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। सीताराम प्रसाद ने कहा कि देश हित मे जिस तरह मोदी की विकास धारा बह रही है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य असीम कुमार दत्ता ने कहा कि हेमन्त सरकार डर से पंचायत चुनाव टाल रही है।इस बार भाजपा की 42 वी वर्ष में ग्रामीणों ने ठाना है भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताना है। साथ मे दीपेश कुमार दत्ता आदि भाजपा की जय कर संबोधित किया।