रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों की उम्मीदें परवान पर
सिंदरी । झरिया / संवाददाता/ सिंधु कुमार / हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) खाद कारखाना सिंदरी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लक्ष्य के मुताबिक विगत मार्च के अंत तक उत्पादन शुरू होना था, हर्ल प्रबंधन ने पहले ऐसी घोषणा भी की थी, परंतु कई कारणों से लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हुआ और कारखाना को उत्पादन की अवस्था में लाने के प्रयास को झटका लगा।
आंदोलनों से कामकाज हुआ प्रभावित
हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा लगातार संवाददाता से खास बातचीत में हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा ने कहा कि हर्ल खाद कारखाना आगामी जून के पहले सप्ताह में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है, पहले विगत मार्च के अंत तक चालू करने का लक्ष्य था, परंतु हड़ताल, धरना प्रदर्शन के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ, इस कारण लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो सका। इसके अलावा भी कुछ आंतरिक कारण हैं, हर्ल में कार्यरत एजेंसियों द्वारा भी कुछ ढिलाई बरती गई, जिससे कारखाने को चालू करने में विलंब हो रहा है। टकटकी लगाए लोग कर रहे हैं इंतजार बताते चलें कि रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों को सिंदरी स्थित हर्ल खाद कारखाने से काफी अपेक्षाएं हैं. लोगों का मानना है कि कारखाना चालू होने से रोजगार के कई नए स्रोत खुलेंगे. इसके अलावा आसपास के दुकानदारों व व्यापारियों को भी फायदा होगा. यही वजह है कि लोग टकटकी लगाए खाद कारखाना के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।