झरिया /तीसरा/ संवाददाता/सिंधु कुमार / झरिया से बलियापुर मार्ग की जर्जर सड़क निर्माण कार्य झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के शिलान्यास के बाद शुरू कर दिया गया है परंतु सड़क निर्माण के नाम पर सड़क के किनारे किनारे लगभग 10 फीट का गड्ढा खुदाई किया जा रहा है पर ना ही इस गड्ढे पर संकेतिक चिन्ह या कार्य प्रगति पर है का बोर्ड लगा है, ना ही पत्थरों पर रेडियम स्टिकर चिपकाया गया है। जिससे रात्रि में राहगीरों और वाहनों का दुर्घटना लागातार हो रहा है और किसी बड़े दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। वाहनों और राहगीरों को पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क पर गड्ढा बना हुआ है और वह गाड़ी लेकर सीधे गड्ढे में चले जा रहे हैं जिसमें 1 हफ्ते में तीन टेंपो चार मोटरसाइकिल और एक बोलेरो दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है। बिरसा मुंडा सेना सामाजिक संगठन के अध्यक्ष पंकज बाल्मीकि ने प्रशासन और विधायक से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द संकेतिक चिन्ह लगाकर लोगों को दुर्घटना से बचाया जाए।