चकाई जमुई/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ जमुई जिला के चकाई में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जमुई के चंद्रमंडीह थाना के पंजराडीह गांव की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक चिमनी भट्ठा के मुंशी को ईंट-पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल हत्या की वजह पता नहीं चल पायी है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई बता दें कि चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पांजराडीह गांव में अपराधियों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान पंजराडीह गांव निवासी सिया राम राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार सिया राम राय कई वर्षों से चिमनी भट्ठा पर मुंशी का काम करता था
हत्या की वजह स्पष्ट नहीं: वहीं, ईंट भट्ठा के मुंशी की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पांजराडीह गांव में इस वारदात के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है