भुली। भुली ई ब्लॉक सेक्टर दो में श्रीराम मंदिर भुली धाम का भूमि पूजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। श्रीराम मंदिर भुली धाम का भूमि पूजन पंडित जयकांत ठाकुर ने सम्पन्न कराया और यजमान सूरज पासवान ने अनुष्ठान को पूरा किया। उक्त अवसर पर सूरज पासवान ने कहा कि स्थानीय लोगों की अपेक्षा काफी समय से थी कि उक्त स्थल पर एक मंदिर का निर्माण हो और जन अपेक्षा के अनुरूप ही मंगलवार को श्रीराम मंदिर भुली धाम का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ और श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द ही चालू करवाया जाएगा। सूरज पासवान से कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण भव्य होगा और भुली धाम में श्रीराम विराजेंगे। मौके पर ओम प्रकाश झा, गौतम पासवान, संजीव कुमार सिंह, अजय ठाकुर, रोहित कुमार वर्णवाल आदि मौजूद थे।
Categories: