जायका हैपनिस सभागार में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

0 Comments

बोकारो :- एक हजार पुरूषों पर एक हजार 80 महिला का अनुपात होना चाहिए। प्राकृतिक संरचना के तहत महिलाओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन, हमने इस अनुपात को कम कर दिया है। इसे सुधारने के लिए सरकार के स्तर से कई कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महिलाओं की भागीदारी निर्वाचन में बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। उक्त बातें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह- सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड सरकार श्री के. रवि कुमार ने कही। वह सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में सामान्य लिंगानुपात एवं महिलाओं में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कैंप टू स्थित जायका सभागार में आयोजित कार्यक्रम से संबोधित कर रहे थे।

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 20 हजार महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है-
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह- सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड सरकार श्री के. रवि कुमार ने कहा कि बोकारो जिले के मतदाता सूची में पुरूष एवं महिला मतदाताओं के लिंगानुपात में काफी अंतर दिख रहा था, जिसमें सुधार करने के लिए पहल किया गया। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने बेहतर कार्य किया। पिछले 20 दिनों में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 20 हजार महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उन्होंने इसके लिए टीम की प्रशंसा की। हालांकि, कहा कि अभी लक्ष्य दूर है। लिंगानुपात में कुछ सुधार आया है और करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है हम इसे पूरा कर लेंगे। उन्होंने महिलाओं से बेटियों के 18 वर्ष पुरा होने के साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अपील किया। कहा कि ऐसा नहीं सोचे कि लड़की है विवाह हो जाएगा दूसरी जगह चली जाएगी। वहां नाम जोड़ लेगी। मतदाता सूची में नाम कहीं भी स्थानांतरित हो सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह- सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) ने कहा कि आने वाले दो – तीन माह में राज्य के विभिन्न जिलों में हम पुरूष – महिला लिंगानुपात को सामान्य करने के दिशा में काम करेंगे। इस तरह का जागरूरकता कार्यक्रम अन्य जिलों में भी आयोजित कर महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा।

हमने प्रतिदिन 600 महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा है-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह- सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के मार्ग दर्शन और टीम की मेहनत से ही ऐसा संभव हो पाया है। हमने प्रतिदिन 600 महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा है। तभी 20 दिन में 12 हजार महिलाओं को हम जोड़ सके हैं। उन्होंने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, बूथ लेवल आफिसर आदि को और सशक्त होकर गंभीरता से काम करने को कहा ताकि जिले के मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंतर को समाप्त किया जा सके। मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चास सह एसडीओ श्री शशि प्रकाश सिंह एवं निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी बेरमो सह एसडीओ अनंत कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया। द्वय पदाधिकारियों ने अपने–अपने क्षेत्र में आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहीं।

पदाधिकारी एवं बीएलओ को किया गया सम्मानित-
इस अवसर पर महिला पदाधिकारियों एवं विभिन्न मतदान केंद्रों पर बेहतर कार्य करने वाली बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह- सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) श्री के रवि कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री राजेश सिंह, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिलाओं के बीच ईपिक कार्ड का हुआ वितरण-
कार्यक्रम के दौरान नये महिला मतदाताओं के बीच ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। कुल 100 पीवीसी ईपिक कार्ड का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के संयुक्त सचिव श्री हीरा लाल मंडल, स्वीप के नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोमियो सह अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंदनकेयारी सह डीसीएलआर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, आवासीय दंडाधिकारी मनीषा वत्स, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता, प्रशिक्षु उप समाहर्ता सुश्री अनवेषा कुमारी ने किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *