धनबाद / भूली थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली बी ब्लॉक के स्थित बिजली पावर स्टेशन में रात करीब 2 बजे लगभग 15 से 20 हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और खिड़की से टॉर्च के लाइट जलाकर कर्मचारी को हथियार तथा बंदूक की नोक का भय दिखाकर दो कर्मचारी जिनका नाम मोहम्मद आजाद एवं मोहम्मद हुसैन को उठाकर बिजली घर के बगल स्टोर रूम में कर्मचारी को ले जाकर दोनों कर्मचारी को बंद कर दिया गया। तथा उनके मोबाइल छिन लिया गया। और बिजली घर के पीछे दीवार तोड़कर लगभग एक से डेढ़ घंटे की लूटपाट की. वही कर्मचारी का कहना है सारे लूटेरे नकाबपोश थे और सभी का भाषा खोरठा और हिंदी मैं बातें कर रहे थे तथा उनकी उम्र लगभग 20 से 25 और उनकी हाइट 5 फुट 5 इंच का अनुमान लगाया गया! लुटेरे सब स्टेशन से केबल सहित ट्रांसफार्मर का क्वायल तथा लोहे के कई समान उठा ले गए जब अगले सुबह शिफ्ट चेंजिंग के समय में भारती नामक इंचार्ज आवाज दिया और अंदर देखा नाइट ड्यूटी के दोनों कर्मचारी बिजली घर के स्टोर रूम में बंधक बना पड़ा है। तत्पश्चात सभी को बंधक से मुक्त किया गया । और घटने का जनकारी अपने सीनियर ऑफिसर
तथा भूली पुलिस को सूचना दिया गया।भूली पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल का जायजा लिया। तथा ऐसी घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल है. और आसपास के क्षेत्रों में डर का माहौल बना हुआ है।