मानसी के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या को लेकर निकला केंडल मार्च

0 Comments

चकाई जमुई/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ बिहार की 8 वर्षीय लाडली बेटी (चांदन, बांका )मानसी के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या कांड पर शुक्रवार को शाम छः बजे श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ केंडल मार्च मनोज पोद्दार के नेतृत्व में चकाई चौक से केंडल मार्च निकलते हुए पुरे बाजार भ्रमण करने के बाद जेपी चौक पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा की गई इस केंडल मार्च में लोगों ने बिहार सरकार से नारा लगाते हुए मांग किए कि बिहार की बेटी मानसी के गुनाहगारों को फांसी की सजा देकर इंसाफ दो नहीं तो हम बिहार वासी इंसाफ नहीं मिलने तक आंदोलन करते रहेंगे शौकसभा में उपस्थित सुरेश पोद्दार, नितीश कुमार यादव, शंकर प्रसाद स्वर्णकार , नीरज यादव, दीपक शर्मा, संयोग केशरी, संजय पोदार दिलीप पोद्दार, राजककुमार, पवन कुमार, मंटू पोद्दार, अभय पासवान, हर्षनारायण सिंह, टुनटुन पोद्दार, गुरुदयाल पोद्दार, धीरज वर्मा, सुमन वर्मा, अनिल सिंह, करामचंद्र पासवान, भविष्य वर्मा, संजय पासवान, सुरों पासवान, गौतम वर्मा, अरविन्द पाण्डेय, भोला कुमार, ललन कुमार स्वर्णकार, भगवान पाण्डेय, अनिकेत पासवसन, सुधीर पासवान, गुड्डू पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर मृतक बिहार की बेटी मानसी को नम आँखों से दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *