नई दिल्ली/ दिल्ली गौतम नगर के स्थानीय निवासियो का आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती द्वारा गौतम नगर के पार्क मे अनगिनत पेङो को काटकर राष्ट्रीय ध्वज लगाने को लेकर विरोध स्थानीय निवासी तरूण सैनी का कहना है की हम राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते है विरोध नही तरूण सैनी ने अपने ब्यान मे सोमनाथ भारती पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए कहा की आप नेता को उचित स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाहिए जिसे देखकर लोगो मे देश भावना जागृत हो उन्होने कहा की सोमनाथ भारती ने अनेको पेङ पोधो को काटकर पार्क को उजाङने का काम किया है व राष्ट्रीय ध्वज की आङ मे वह यहाँ राजनीति कर रहे है गौतम नगर निवासीओ ने इसका विरोध किया है
Categories: