एक ही उद्देश्य कोई भूखा ना रहे-केयर एंड सर्व
धनबाद/ जरूरतमंदों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए ,केयर एंड सर्व प्रतिदिन की तरह आज भी दोपहर 1:30 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे सूखा भोजन ब्रेड,केक,केला,मिठाई और टोमेटो सॉस, गरीब असहाय और जरूरतमंद के बीच बांटा गया, आपको बता दें होली के कारण संस्था को तमाम परेशानियां झेलते हुए,जैसे की खाना बनाने का कारीगर छुट्टी में घर जाना,दुकान और होटल बंद रहना जैसे मुश्किल का सामना करना पड़ा,फिर भी संस्था ने हार नहीं मानी और विगत 3 दिनों से सूखा खाना जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रहा है,संस्था पिछले 16 अक्टूबर 2021 से लगातार जरूरतमंदों को सेवा कर रहे हैं,आज का दोपहर का खाना आस्था के सदस्य सबरना बनर्जी जो धनबाद कार्मेल स्कूल के टीचर भी है, उनके तरफ से अपने जन्मदिन पर संस्था को डोनेट किए,और वह अपने हाथों से गरीबों के बीच केक काटकर और सूखा भोजन वितरण कर अपना जन्मदिन का सेलिब्रेट किये।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी, नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी, शंभू नाथ,औरोबिंदो बनर्जी,विश्वजीत मुखर्जी,अशोक भट्टचार्जी,गौरी शंकर पांडे,अजय कुमार,संजय कुमार,रिपु दमन,अभय कुमार,प्रियंका कुमारी, विजय कुमार,अरविंद कुमार शर्मा, दिलिप कुमार चौधरी, मोहम्मद मुन्ना, अखिले