तीसरा /संवाददाता सिंधु कुमार / जनता मजदूर संघ की ओर से गोलक्दीह ऑफिस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता ने होली मिलन का आनंद उठाया एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी इस समारोह में इसमें लोक गायक मंटू व्यास ने अपनी गायकी पेश करके लोगों को आनंदित कर दिया। इस समारोह में आरके पाठक मनोज सिंह अक्षय लाल यादव रत्नेश कुमार हरिओम यादव मोहन सिंह मुन्ना सिंह और संघ के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित हुए।
Categories: