गम्हरिया/ सरायकेला में एक दिन पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में रपचा के रहने वाले अशोक सारंगी की मौके पर मौत होने के बाद दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह अपनी पांच सदस्यीय टीम के साथ मृतक के आवास पहुंचे और मृतक के परिजन को आर्थिक मदद की. मौके पर मौजूद गमगीन परिजनों ने इस सहयोग को सराहा एवं दुर्गा सोरेन सेना के प्रति आभार भी व्यक्त किया. वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष सनी सिंह ने बताया कि इस तरह के मामलों में दुर्गा सोरेन सेना बढ़-चढ़कर अपनी अहम भूमिका निभाती है. वही मौके पर परिजनों को पूरे श्राद्ध कर्म तक हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया. टीम में सेना के उपाध्यक्ष राजा टूडू, महासचिव रोबिन हांसदा, आईटी सेल के सह प्रभारी अंकित कुमार एवं विजय मौजूद रहे.