झरिया / भगत सिंह स्मारक समिति की बैठक बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (भौरा) कार्यालय में संपन्न किया गया। बैठक की अध्यक्षता रंजीत यादव ने किया
बैठक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति के सचिव शिवबालक पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 23 मार्च 2० 22 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह पार्क शहीद स्थल पर शानदार तरीके से कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे करने का फैसला दिया है
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एरिया कार्यालय तथा कोलियारी कार्यालय में कोष संग्रह करने का फैसला लिया गया।
बैठक में मोतीलाल हेमराम, प्रदीप भट्टाचार्य ,बैजनाथ कुमार,अजीत राय ,मोतीलाल मुरमुर ,जन किशोर ठाकुर तथा अन्य साथी बैठक में शामिल थे।
Categories: