धनबाद | मंटू महतो , हलधर महतो और वाणी देवी के नेतृत्व में गोधर से धनबाद रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा निकाला गया । धनबाद जिले में रैयतों कि रसीद नहीं काटी जा रही है, वंशावली नहीं बन रही है नया सर्वे सेटलमेंट में गड़बड़ी है, 87 पुनः चालू करने निजी कंपनियों में 75% आरक्षण स्थानीय मूलवावासियों को मिले इसी मांग को लेकर धनबाद डीसी को अपनी मांग पत्र सौंपने के लिए जिसमें हजारों रैयत पदयात्रा करते हुए धनबाद रणधीर वर्मा चौक बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पहुचें।
Categories: