नई दिल्ली/ दिल्ली के सीमापूरी क्षेत्र मे पुलिस संदिग्धो की तलाश मे छापे मारी कर रही है जहाँ एक घर से तीन किलो विस्फोटक आई ई डी को बरामद करके नष्ट किया गया है पुलिस का दावा है की इलाके मे इन विस्फोटक पदार्थो के जरिए किसी बङी घटना को अंजाम देने की कोशिश थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर उचित कार्रवाई शुरू कर दी है विस्फोटक बरामद होने पर क्षेत्र मे अफरा तफरी मची हुई है सीमापूरी जैसे संवेदनशील इलाके मे पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपनी कार्यवाही मे लगकर चपपे-चपपे की तलाश कर रही है
Categories: