जन आक्रोश रैली ।में रंगदारों का विरोध
धनबाद / निचितपुर। धनबाद के मोहलीडीह पंचायत के समिति सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला के आवास पर बम से हमला किये जाने और प्रिंस खान द्वारा रंगदारी मांगने व दामाद को मारने की धमकी दिए जाने के विरोध में मोहलीडीह मर जन आक्रोश रैली निकाल कर रंगदारों का विरोध किया गया। मोहलीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मो आज़ाद ने जन आक्रोश रैली को लेकर कहा कि पंचायत समिति सदस्य इसराफिल उर्फ लाला के आवास पर अहले सुबह बम से हमला किया गया। कभी अमन गैंग रंगदारी मांगता है तो कोई फोन से रंगदारी मांगता है। जिला प्रशासन तत्काल इसराफिल उर्फ लाला और उसके परिजनों की सलामती के लिए गार्ड मुहैया कराए। अन्यथा अगर कोई घटना हो गई तो हालात ऐसे होंगे कि जिला प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।
इसराफिल उर्फ लाला से पहले अमन गैंग के द्वारा 25 लाख रुपया व फॉर्च्यूनर गाड़ी की रंगदारी मांगी गई थी। वही अब प्रिंस खान द्वारा फोन पर रंगदारी मांगी गई और इसराफिल उर्फ लाला के दामाद को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे मोहलीडीह पंचायत के स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।