कांड्रा पुलिस ने ढाई एकड़ अफीम की खेती को किया नष्ट

कांड्रा/ कांड्रा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पालुबेड़ा, जंगलीखास, हाथनादा, उदयपुर, कालाझोर, शारदाबेड़ा में चल रहे भारी पैमाने पर अफीम (पोस्ता) की खेती के खिलाफ कार्रवाई की है। थानेदार राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ढाई एकड़ जमीन पर लगाए गए अफीम को नष्ट कर दिया।मामले का खुलासा तब हुआ जब सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश को इसकी गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसपी के निर्देश पर बीडीओ सरायकेला मृत्युंजय कुमार और कांड्रा थानेदार राजन कुमार के साथ पुलिस बल ने धावा बोला तो पाया कि लगभग ढाई एकड़ जमीन पर अफीम की फसल लहरा रही थी। इसके बाद पहले फसल को नष्ट किया गया। स्थानीय लोगों से जमीन मालिकों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस को महेंद्र सोय एवं तारु हांसदा की संलिप्तता पाई गई। दोनों के विरुद्ध कांड्रा थाने में मामला दर्ज किया गया। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। छापामारी दल में थानेदार राजन कुमार के अलावा एएसआई उदय कुमार, आरक्षी जितेंद्र चौहान, आरक्षी चालक रविंद्र कुमार के साथ  सैट- 4 के जवान एवं भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *