भूली “ए” ब्लॉक एवं बी ब्लॉक ग्राउंड मे कभी होती थी अंतरप्रांतीय खेल प्रतियोगिता, अब छलकते हैैं जाम

धनबाद /भूली एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी के नाम से जाना जाता है आपको बता दें पूरे भूली क्षेत्र में 3 बड़े बड़े खेल का मैदान है। मगर अब खेल का मैदान मैदान नहीं रहा अब उसकी स्थिति बिल्कुल दयनीय हो गई है ।
श्रमिक नगरी भूली का खेल मैदान अब अपना अस्तित्व खोने लगा है। जिस मैदान में अंतरजिला खेल प्रतियोगिता होती थी, वहां कचड़े का अंबार लगा हुआ है। और तो और खेल मैदान की जमीन को चारों ओर से कब्जाने में जुटे हैं। ऐसे में मैदान का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता दिख रहा है। जिस मैदान में पहले बच्चे खेलते थे, बूढ़े बुजुर्ग सुबह शाम टहला करते थे। वहां अब लोग जाने से भी कतराते हैं।
पूरा मैदान कचड़ा, शराब की बोतलों से पटा रहता है। कुछ वर्ष पूर्व इन्हीं मैदान पर अंतरजिला खेल प्रतियोगिता, जिला स्तर पर फुटबॉल, किक्रेट मैच आयोजित होते थे, लेकिन आज स्थिति विपरीत हो गई है। अब न तो खेल होता है और ना ही ग्राउंड की देखभाल हो रही है। यहां तक की खेल संगठनों द्वारा भी इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। वही भूली ए ब्लॉक मैदान में दर्शकों को देखने के लिए एक लंबी गैलरी बना हुआ था मगर उसकी ईट और पूरी तरह से गैलरी तोड़ दिए और तो और खेल मैदान के किनारे किनारे वहां के लोग जमीन हड़पने में लगे हुए! दूसरी तरफ बी ब्लॉक स्थित खेल मैदान में शाम होते ही वहां का माहौल कुछ और होता है कहने का तात्पर्य यह है। शराब की बोतल पानी की बोतल तथा गिलास बिखरे रहते हैं । ऐसा लगता है वहां शाम रंगीन मनाई जाती है! और तो और साथ ही नगर निगम ने क्षेत्र का कचरा इसी मैदान के किनारे फेंकवाना शुरू कर दिया है। जहां कुछ दिन पहले इसी मैदान के बगल में विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन यहां तो कचरा से भरा पड़ा है! इससे यहां के बच्चे महिलाएं,बूढे मौर्निग वॉक करना भी लोगों के लिए मुश्किल होने लगा है। खेलों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति के कारण भूली क्षेत्र के खिलाडियों की प्रतिभा धूमिल हो रही है। अगर आज पूरे भूली क्षेत्र में एक अच्छा खेल मैदान और एक अच्छा पार्क होता तो शायद हमारे बच्चों का भविष्य आज मोबाइल गेम और टीवी चैनलों में खोये रहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि बच्चों के खेलने लायक मैदान नहीं है। आखिर बच्चे खेलेंगे कहां?
वहीं वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद अशोक यादव का कहना है बहुत जल्द अपने सांसद और विधायक के पास यह प्रस्ताव रखूंगा और आने वाला समय मैं भूली में एक अच्छा पार्क और खेलने के लिए मैदान होगा!

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव जी ने शराब की बोतलों के लेकर काफी आक्रोशित हुए और उनका कहना है ऐसा असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जाता है मैं चाहता हूं स्थानीय प्रशासन इसकी देखरेख करें ताकि हमारी भी बहन बेटी तथा बूढ़े वर्ग के लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *