जनधन की रक्षा के लिए अग्नि से बचाव आवश्यक : अभय

एसडीएम ने अग्नि सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जमुई बिहार/चुन्ना कुमार दुबे/ एसडीएम ने अग्नि सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमुई जिला प्रशासन गर्मी से पहले ही लोगों को आग से बचाने के लिए कमर कस ली है। गर्मी के मौसम में आग ज्यादा लगती है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता टीम के जरिए इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना है।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने इसी कड़ी में अनुमंडल परिसर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अग्नि

सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता फैलाने के लिए वाहन और नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मौके पर कहा कि जनधन की रक्षा के लिए अग्नि से बचाव जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता टीम गांव में लोगों को गर्मी के दिनों में लगने वाली आग से बचाव की जानकारी देगी। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरुक करेगी।
श्री तिवारी मौके पर कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में हवा भी चलती है। जिससे घरों और खेतों में आग ज्यादा लगती है। इसको लेकर अग्निशमन सेवा एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को जागरुक किया जाना है। इस उद्देश्य से महाबोधी नुक्कड़ नाटक की टीम जगह – जगह नुक्कड़ नाटक कर अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी देगी।
उन्होंने आगे कहा कि नुक्कड़ नाटक के दौरान यह बताया जाएगा कि गर्मी के दिनों में फूस की झोपड़ी पर मिट्टी का लेप करना चाहिए , खाना पकाते समय बर्तन में दो बाल्टी पानी रखना चाहिए , जहां तक संभव हो खाना खुले में पूर्वाह्न 09 बजे से पहले शाम 06 बजे के बाद ही बनाएं। श्री तिवारी ने अग्नि से छेड़छाड़ को नुकसानदेह करार देते हुए कहा कि आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी है। अग्निकांड से बचाव , सावधानियां और इसके प्रति जागरूकता पैदा करना ही नुक्कड़ नाटक टीम का मुख्य उद्देश्य है। एसडीएम श्री तिवारी ने अग्निशमन कर्मियों की मेहनत , लगन और निष्ठा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इनके जोखिम भरे कार्यों को हृदय से सैल्ल्युट किया जाना चाहिए ताकि सभी सम्बंधित जन दुगने उत्साह से देय दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने जिलावासियों को अग्नि से सजग और सचेत रहने का संदेश दिया।
अग्निशमन पदाधिकारी अनूप कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रसोईघर को यथासंभव निरोधक बनाने के लिए उसमें चारों तरफ गिली मिट्टी का लेप लगाएं। रसोई घर में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें। किसी भी जलते पदार्थ को बुझा कर ही सोएं। घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे कि पानी , बालू , सुखी मिटटी , धूल आदि जमा करके रखे ताकि अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने एलईडी वाहन के जरिए भी अग्नि से बचाव के लिए खास संदेश का प्रदर्शन किए जाने की जानकारी दी।
प्रधान अग्निक राम बहादुर राम ने बताया गया कि बिजली तार के जोड़ों को कभी भी प्लास्टिक से नहीं बांधे। खलियान के आसपास बीड़ी सिगरेट ना पिएं और ना किसी को पीने दें। थ्रेसर चलाने में उपयोग आने वाला डीजल इंजन या ट्रैक्टर का धुंआ वाले पाइप से हवा की दिशा में अनाज का बोझा नहीं रखें। इससे सम्बंधित जानकारी देने के लिए महाबोधी नुक्कड़ नाटक टीम जिले के सभी प्रखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन चार नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगी और आग से बचाव के लिए आमजनों को अहम संदेश देगी। उन्होंने आग लगने पर राहत और बचाव के लिए टॉल फ्री नंबर 101 पर सूचना दिए जाने की अपील की।
इस अवसर पर महाबोधी नुक्कड़ नाटक टीम के प्रतिनिधि विनोद कुमार कुंद , राम विलास कुमार , सुनील कुमार , महेंद्र कुमार , रंजन रानी , वीरेंद्र कुमार , अग्निशमन कर्मी मो. सुल्तान आदि लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *