जमुई बिहार/ संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आर. के. दीपक ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत कुल नामित 263 छात्राओं में से 233 लाभुकों को बैंक खाता के जरिए निर्धारित राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष 30 लाभार्थियों को सम्बंधित योजना के अंतर्गत निर्धारित लाभ दिया जाना है
उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि के. के. एम. कॉलेज की 04 , एसपीएस महिला कॉलेज की 04 , एसएई कॉलेज की 11 , पीपीवाई कॉलेज की 02 , डीएस कॉलेज की 03 तथा +2 राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय की 06 समेत कुल 30 नामित छात्राएं प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने में अबतक दिलचस्पी नहीं दिखाई है। श्री दीपक ने साफ – साफ कहा कि अगर समाचार प्रकाशन की तिथि से तीन दिनों के भीतर नामित लाभार्थी वांछित कागजात समर्पित नही करती हैं , तब देय राशि विभाग को वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस दिशा में खास रूची लें और अपने – अपने शिक्षण संस्थान से जरूरी कागजात अभिप्रमाणित करारकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को समर्पित करें ताकि उन्हें निर्धारित लाभ दिया जा सके।