नई दिल्ली / देश मे शिक्षा संस्थानो मे मुसलिम लङकीओ के हिजाब मे प्रवेश के विरोध मे काँग्रेस नेता अर्जुन खङगे के बयान पर भाजपा ने आरोप लगाया की काँग्रेस सदा से विभाजन की राजनीति करती आ रही है अपने एक बयान मे अर्जुन खङगे ने कहा की भाजपा चुनावो मे वोट के लिए देश को तोङने का काम कर रही है उन्होने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया ओर कहा की सरकार अपने कार्यो मे विफल हो गई है कर्नाटक मे हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई होनी है दिल्ली प्रदेश भाजपा अर्जुन खङगे के बयान पर आक्रोश प्रकट किया है
Categories: