नई दिल्ली/ दिल्ली सरकार मे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने DDMA की बैठक मे बच्चो की शिक्षा को लेकर चिंता जताई है सिसौदिया ने अपने ब्यान मे कहा की यदि अभी स्कूल नही खुले तो बच्चो की एक पीढ़ी पीछे रह जाएगी ,दिल्ली आपदा प्रतिबंधन प्राधिकरण DDMA ने कोविड 19 से राहत मिलने व मनीष सिसौदिया को दिल्ली के काफी अभिभावको की ओर से बच्चो की शिक्षा को लेकर ज्ञापन सोंपा गया क्योंकि शिक्षा मंत्रालय भी उप मुख्य म॔त्री मनीष सिसौदिया के पास है
Categories: