नयी दिल्ली / प्रतिनिधि / दिल्ली के जाने माने राव तुला अस्पताल मे गोली चली वारदात एक रेजिडेंट डाक्टर हेमंत कुमार के साथ हुई अस्पताल परिसर मे 10:00 बजे चाय पीने के लिए निकले डाक्टर को मे सवार पर सवार बैखोफ बदमाशो ने गोली मार दी जिससे अभी तक ङाकटर की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस के अनुसार आरोपीओ ने डाक्टर को गोली मारने के बाद कार से गेट तोङने की कोशिश की लेकिन उसमे वह असफ़ल रहे जिससे मोके वारदात पर उन्हे अपनी कार छोड़कर भागना पङा पुलिस आरोपीओ की तलाश मे जुटी हुई है |
Categories: