नयी दिल्ली / प्रतिनिधि / दिल्ली सरकार का बङा फैसला जल बोर्ड के अस्थायी कर्मचारीओ को परमानेंट किया जाएगा यहा फैसला सी एम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता मे लिया गया सचिवालय मे प्रमाण पत्र सोपेगें केजरीवाल कहा की लम्बे समय से जल बोर्ड मे काम कर रहे कर्मचारीओ की माँगों को देखकर दिल्ली सरकार ने नियमित करने का भरोसा दिलाया की सरकार जल्द से जल्द इस पर काम करेगी | दिल्ली सरकार के 700 जल बोर्ड कर्मचारी अभी अस्थायी रूप से काम कर रहे है अपने एक ब्यान मे अरविंद केजरीवाल ने 700 अस्थायी करने पर खुशी जाहिर की है ओर कहा की हमारी सरकार आगे भी इसी तरह दिल्ली सरकार के सभी विभागो मे अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्म चारीयो पर भी सरकार अपने विचार रखेगी |
Categories: