चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद

धनबाद / प्रतिनिधि / असलम अंसारी / जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बांधटांड़ निवासी 35 वर्षीय युवक प्रदीप महतो का शव अंततः सोमवार को बरामद कर लिया गया। बताते चलें कि 4 दिन पूर्व देर शाम प्रदीप महतो एवं घोलटु महतो बांधटांड़ में ही शराब का सेवन किया और मछली पकड़ने के उद्देश्य से भीख राजपुर पंचायत के कोनारटांड़ बड़ा बांध पहुंचा। लेकिन अत्यधिक शराब सेवन किए जाने की वजह से तालाब में ही डूब गया |

दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने तालाब के समीप मृतक प्रदीप महतो के कपड़े एवं चप्पल को पाया। जिससे आशंका जताई गई कि प्रदीप महतो तालाब में डूब चुका है। जिसमें घोल्टु महतो ने भी स्वीकार किया कि शराब पीने के बाद तालाब मछली पकड़ने गए थे |

इसके बाद बलियापुर पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई और लगातार दो दिन छानबीन किए गोताखोरों की मदद से भी ढूंढने का भरसक प्रयास किया गया. सफलता नहीं मिलने के कारण देवघर से एनडीआरएफ की टीम को जिला प्रशासन धनबाद के सहयोग से बुलाया गया एवं शव बरामद की प्रक्रिया शुरू की गई |

इस बाबत जानकारी देते हुए एन डी आर एफ के इंस्पेक्टर ओपी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन से जानकारी दिए जाने के बाद एनडीआरफ के कमांडेंट की ओर से उन्हें 15 सदस्य टीम के साथ मौके पर भेजा गया |

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 12:00 बजे टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एक घंटा रेस्क्यू बोट को तैयार करने में समय लगा क्योंकि तालाब काफी बड़ा होने की वजह से डेढ़ घंटे की काफी मशक्कत एवं अथक प्रयास से शव को बरामद कर लिया गया है. कोरोना काल को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम कोरोना किट के साथ शव को बरामद किया। इस दौरान स्थानीय प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। फिलहाल अग्रतर कार्यवाही करते हुए शव को बलियापुर थाना को सुपुर्द किया जा रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *