भगवान विश्वकर्मा की नगरी में मां शारदे की पूजनोत्सव की मची धूम

बलरामपुर में पूजा पंडाल का उदघाटन करती मुखिया प्रभा देवी
गम्हरिया।
भगवान विश्वकर्मा की नगरी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनायी जा रही है। माता शारदे के नारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो गया है। इस क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों समेत पुस्तकालयों, क्लबों आदि में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। क्षेत्र के गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, वाणी विद्या मंदिर स्कूल, आदर्श विकास विद्यालय, एसएस प्लस टू हाई स्कूल आदि में भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। छोटा गम्हरिया में जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया। कांड्रा में भी सरस्वती पूजा की धूम मची हुई है। बलरामपुर में मुखिया प्रभा देवी ने कई पूजा पंडालों का उदघाटन किया।

श्री श्री सार्वजनिक सरवस्ती पूजा समिति सतबहनी
सतबहिनी में माँ सरस्वती पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे संत कबीर सेवा संस्थान के जिला युवा समन्वयक अमित कुमार एवं शिक्षक सुमित सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया। उन्होंने विद्या की देवी सरस्वती माता से कृपा बनाये रखने की मिन्नतें की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष निकु कुमार, राहुल कुमार, अजय लोहार, भूपेश मिश्रा, अभिषेक झा, रोशन कुमार उपस्थित थे।
डोकाकुली बस्ती में जिप सदस्य ने किया उदघाटन
श्री श्री सरस्वती पूजा कमेटी युवक संघ, कांड्रा बस्ती डोकाकुली द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उदघाटन जिप सदस्य सुधीर महतो, समाजसेवी राम महतो ने किया। महतो ने शनिवार को विभिन्न गांवों में स्थापित मां सरस्वती पूजा पंडालों का भ्रमण कर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकिशोर महतो, विजय महतो आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *