गम्हरिया। पर्यावरण के साथ स्वर्णरेखा नदी के संरक्षण का प्रण लेकर समाजसेवी डॉ. योगेंद्र के नेतृत्व में शनिवार को 240 पौधे लगाये गए। कांड्रा क्षेत्र से सटे मानीकुई के आसपास स्वर्ण रेखा नदी किनारे मिट्टी के कटाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मानीकुई के इंटेक वेल के इर्द-गिर्द छायादार और फलदार औषधीय पौधे स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में लगायी गयी। मौके पर डॉ. योगेंद्र ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्षेत्र में लगातार पेड़-पौधे लगाया जा रहा है। स्वर्णरेखा नदी किनारे के कटाव को देखते हुए करीब एक किलोमीटर तक पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि इसमें ग्रामीणों का काफी सहयोग मिल रहा है। मौके पर बुरुडीह पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह सरदार, अमलगम कंपनी के एनसी झा, बाघेला प्रकाश चौहान, मानिक सरदार, सहदेव महतो, काली तांती, राजेश कालिंदी, लुगू टूडू, परमेश्वर लोहार, कृष्णा आदि शामिल थे।