अंग्रेजी में 132 वहीं इतिहास में 223 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
जमुई बिहार /संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ जमुई जिला में कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2022 की वार्षिक परीक्षा चौथे दिन भी शांतिपूर्ण , स्वच्छ और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई जिला में इंटरमीडिएट 2022 की वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। चौथे दिन प्रथम पाली में 10025 की जगह 9893 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में 10822 के विरुद्ध 10599 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 132 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा ली गई , जिसमें इनकी संख्या 223 दर्ज की गई। शुक्रवार को दोनों पालियों की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी बेजा हरकत करते नहीं दिखे।
श्री सिंह ने कहा कि सम्बंधित परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण मे संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी , चलंत दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी और पुलिस बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है। उन्होंने कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तमाम सम्बंधित जन पूरी तरह सजग और सचेत हैं।
उधर डीडीसी आरिफ अहसन और एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के संचालन पर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने अभिभावकों के साथ अभ्यर्थियों से इंटरमीडिएट की परीक्षा को कदाचारमुक्त ढंग से सफल बनाने में यथोचित सहयोग दिए जाने की अपील की।
इधर डीईओ कपिलदेव तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , थानाध्यक्ष चंदन कुमार समेत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सक्रिय देखे गए।
उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट 2022 की वार्षिक परीक्षा अगामी 14 फरवरी तक जारी रहेगी। चौथे दिन भी प्रशासनिक सक्रियता के कारण सम्बंधित परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।