कांड्रा/ पंचायत अंतर्गत कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क बारिश के पानी से जर्जर हो गई। सड़क का हाल इतना बदतर हो गया कि लोगों का इस रास्ते चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है। कांड्रा स्टेशन चौक से कांड्रा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क कांड्रा के लोगों के जीवन रेखा मानी जाती है। इसी रास्ते से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री आना जाना करते हैं। बरसात के कारण सड़क पर ही पानी जमा रहता है । सड़क की बदतर स्थिति के कारण राहगीर गिरते-पड़ते स्टेशन की ओर आना जाना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है ।
Categories: