चतरा/ तेज रफ्तार कोल वाहनों का आतंक बदस्तूर जारी है। बीते रात सिमरिया-बगरा मुख्य पथ स्थित दुंदुवा और बन्हे गांव के समीप कोल वाहन से घटी दो अलग-अलग घटनाओं मे एक दैनिक अखबार के पत्रकार शशि सिंह समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दैनिक अखबार के पत्रकार सिमरिया चौक से देर शाम अपने घर जा रहे थे इसी दौरान बन्हे गांव के समीप तेजी से आ रहे कोल वाहन ने अपने चपेट में ले लिया वहीं बगरा से सिमरिया की ओर आ रहे बाईक सवार तीन लोगो को भी तेज रफ्तार कोल वाहन रौंदते हुए तेज़ी से भाग गया। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीण समेत पत्रकारों ने शव को सिमरिया मुख्य चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने शोक जताया है