धनबाद। निचितपुर क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सेंट्रल गड़ेरिया में छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। पोशाक वितरण कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन महतो ने छात्रों के बीच पोशाक वितरण किया । प्रधान शिक्षक रामचरित्र पासी मौजूद थे। पोशाक वितरण कार्यक्रम में अव्यवस्था भी देखी गई। कुछ छात्रों को सूचना देकर बुलाया गया और उन्ही छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया।
कोरोना संक्रमण काल के बाद बैंड हुए प्राथमिक कक्षाओं के संचालन अभी भी सुचारू रूप से नही हुआ है। और ऐसे में कितने छात्रों के लाइट पोशाक व अन्य सामग्री आई है इसको लेकर भी उहापोह की स्थिति है।
मौके पर पवन महतो ने कहा कि छात्रों के बीच पोशाक वितरण किया गया है। नये सत्र में बच्चो की पढ़ाई सुचारू रूप से हो इसकी कामना करते हैं। विद्यालय परिसर में हो रही परेशानी के सबब पवन महतो ने जल्द ही पेवर ब्लॉक लगवाने और मुख्य सड़क से विद्यालय परिसर तक पीसीसी सड़क निर्माण को जल्द करवाने का आश्वासन दिया।