भुली। भुली बी ब्लॉक अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर अम्बेडकर विचार मंच की बैठक राहुल पासवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 130 वी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राहुल पासवान ने कहा कि 14 अप्रेल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भुली भ्रमण कर झांकी निकाला जाएगा और 18 अप्रेल को जयंती अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे धनबाद के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे।
बैठक में नरेश पासवान, छोटू राम, सुनील पासवान, विजय पासवान, कैलाश गुप्ता, विजय दास, प्रमोद पासवान, रामदेव दास, शिवचंद कुमार, विजेंद्र भारती, जयराम प्रसाद, वीरेंद्र पासवान, उमेश पासवान, अजय कुमार पासवान, सूरज पासवान, धीरेंद्र कुमार, राहुल प्रसाद, उदय कुमार, सेलेश सोनी, रंजीत कुमार उर्फ पकौड़ी, चौथी प्रसाद, संतोष कुमार पासवान आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन मोहन राम ने किया।