धनबाद / सवांददाता / भूली ईस्ट बसुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आज रंगुनी बस्ती से सटे रमेश श्रीवास्तव जो एंटी करप्शन ब्यूरो के पद पर पदस्थापित है वही रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि हम लोग पूरा परिवार एक सप्ताह के लिए अपने पुराने घर गए हुए थे इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों के मनचलों ने उनके घर का बाहरी गेट का ताला तोड़कर ताला को फेंक दिया और घर के बाउंड्री पर रखें बच्चों का साइकिल तथा कुर्सी टेबल को नुकसान कर डाला और सफेद चौक से उनके नेम प्लेट पर क्रॉस कर दिया गया तथा घर का मेन गेट पर एक धमकी भरा संदेश भी लिखा जिसमें लिखा हुआ है सब मरो अब तुम्हारी बारी आखिर ऐसा धमकी भरा संदेश क्यों लिखा है अभी तक रमेश श्रीवास्तव को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हमने किया क्या है! उन्होंने यह भी कहा मेरी यहां किसी से दुश्मनी भी नहीं है फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ और ऐसा हरकत क्यों किया फिलहाल रमेश श्रीवास्तव इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में देने के बाद कहीं और उचित करवाई करने की मांग की है!