शिक्षक के घर रह कर पढ़ाई करने वाली पांचवीं की छात्रा की बाथरूम में फंदे से लटकी मिली लाश

भागलपुर, / सवांददाता / श्यामानंद सिंह / मसाकचक मोहल्ले के गुहा विला में शिक्षक मनोरंजन कुमार सिन्हा के घर रह कर पढ़ाई करने वाली नेहा कुमारी जिसकी उम्र महज 14 वर्ष थी, की लाश बाथरूम में फंदे से लटकी मिली, बताते चलें कि नेहा दुर्गा चरण स्कूल की पांचवी की छात्रा थी और मूल रूप से शिवनारायणपुर के मथुरापुर गांव की रहने वाली थी, उसके पिता बैजू तांती किसान हैं, शिक्षक के मुताबिक नेहा ने घर के बाथरूम में कमबोर्ड पर चढ़कर फांसी लगाई है जबकि परिजन इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है, घटना के करीब 5 घंटे बाद शिक्षक मनोरंजन सिन्हा ने मामले की जानकारी जोकसर पुलिस को दी। जबकि पुलिस को शाम मे सूचना दी गई ,मामले की जानकारी पाकर जोकसर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की ,तब तक छात्रा के परिजन भी भागलपुर पहुंच चुके थे, कथित तौर पर आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है ,हालांकि छात्रा के परिजन किसी तरह का आरोप भी नहीं लगा रहे हैं लेकिन जिस स्थिति में छात्रा ने आत्महत्या की है इसे परिजन मान भी नहीं रहे हैं, जोकसर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थानेदार अजय कुमार अजनबी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो जाएगा, वहीं शिक्षक ने बताया कि नेहा उनके यहां रहकर पढ़ाई करती थी और घरेलू कामकाज में भी सहयोग करती थी, उसकी बड़ी बहन भी यहीं रह कर पढ़ाई की थी और बाद में उसकी शादी हो गई थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *