गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के प्रभावशाली प्रदर्शन हेतु पूर्वाभ्यास शुरू


जमुई बिहार/ संवाददाता / चुन्ना कुमार दुबे / पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह की देखरेख में एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस – 11 , जिला पुलिस बल , जिला पुलिस बल महिला और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने परेड पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया और अपने जज्बे का उत्साह और उमंग के साथ प्रदर्शन किया।
पुलिस अधिकारी जवाहर राय ने मुख्य कमांडर की भूमिका निभाई और अपने उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन कर जवानों का ज्ञानवर्धन के साथ उनका क्षमतावर्धन किया। द्वितीय कमांडर के रूप में हरेराम कुमार ने उन्हें यथोचित सहयोग दिया।
पुलिस लाइन डीएसपी श्री सिंह ने मौके पर परेड में शामिल जवानों को कदमताल , तेज चल , बगल शस्त्र , जेनरल सैल्यूट , पीछे मुड़ , आगे देख आदि की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें अनुशासन का अहम पाठ पढ़ाया।
परेड पूर्वाभ्यास में शामिल पुलिस के जवानों ने कदमताल और पंजे से रायफल के बट पर थपकी लगाकर जहां जमुई की धरा और गगन को झंकृत कर दिया वहीं गणतंत्र दिवस निकट होने का भी निवासितों को अहसास कराया। प्लाटून कमांडर के रूप में रोहित चौधरी , संजीव कुमार , आदित्य कुमार ने अनोखा , अनूठा , अद्भुत , अकल्पनीय और आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया तथा गणतंत्र दिवस के जश्न को यादगार बनाने का संकल्प लिया।

परेड का अभ्यास करते जवान


गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार ने परेड पूर्वाभ्यास में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की और इसे सफल बनाने में अपनी क्षमता के अनुरूप यथोचित सहयोग दिया।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस को लेकर परेड पूर्वाभ्यास अगामी 23 जनवरी तक जारी रहेगा। फूल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को किए जाएंगे , जिसमें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन समेत कई पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और परेड का अवलोकन कर वांछित हिदायत देंगे।
इधर हाड़ हिलाने वाली कनकनी के बावजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने परेड पूर्वाभ्यास में पूरे जज्बे के साथ हिस्सा लिया और इससे सम्बंधित कई गम्भीर जानकारी हासिल की।
गौरतलब है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक आयोजित किया जाना है। सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार गणतंत्र दिवस के जश्न में सीमित संख्या में आमंत्रित लोग ही हिस्सा लेंगे। स्वतंत्रता सेनानी , बच्चे , वरिष्ठ नागरिकों के साथ आमजनों को इस बार इस राष्ट्रीय पर्व का गवाह बनने का अवसर नहीं मिलेगा। सम्पूर्ण समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा तथा स्वच्छता पर भी खास नजर रखी जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *