बिहार / भागलपुर में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जबकि मां ममतामई और उसके आंचल में स्वर्ग की अनुभूति होती है। लेकिन ऐसे कुछ कलयुगी निर्दयी मां ने मां की ममता को तार-तार कर दिया । मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम स्कूल के समीप एक लवारिश नवजात शिशु का शव पड़े कूड़ेदान के ट्राली मिला है। जहाँ नवजात शिशु के शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।वहीं नवजात शिशु का शव कूड़ेदान ट्राली में पड़े उस वक्त देखा गया जब स्थानिय लोगों द्वारा कूड़ेदान में कुड़ा फेकनें गया था।कुडेदान मे पड़े नवजात शिशु को देखते ही कूड़ा फेकने गये व्यक्ति शोर मचाना शुरू कर दिया, जबकि मौजूद एक सफाईकर्मी कुड़ेदान के ट्राली में कूड़े को कूड़ेदानों में फेका था,बाबजूद सफाईकर्मी ने कूड़ेदान में पड़े नवजात शिशु के शव को नही देख पाया और सफाईकर्मी ट्राली में कूड़े को फेके जा रहा था जबकि उक्त जगह के समीप दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद है।वहीं तातारपुर पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तफ्दीश में जुट गयी है।