झारखण्ड / कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को कांड्रा स्टेशन चौक,कांड्रा बजार, में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चौक से गुजरने वाले लोगों की मास्क की जांच की गई। साथ ही बजार आने की बजह की जानकारी ली इस बिच उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग को मिलजुलकर जीता जा सकता है। सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकलें एवं दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चेन को तोड़ना ही इस जंग की जीत का पहला कदम है।
थाना प्रभारी ने कहा की राज्य की आर्थिक स्थित कमजोर न हो ,सरकारी गाइड लाइन में उतार चढ़ाव आता रहेगा, परन्तु इसके पालन की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। दुकानें समय पर बंद करना समय पर खोलना सरकार के आदेशों को ध्यान में रखना है। इस कोरोना की जंग को जीतने के लिए पुलिस का सहयोग करना है। उन्होंने कहा की अगर अभी सतर्कता नहीं दिखाया जाएगा, तो संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए सभी मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें