झारखण्ड कांड्रा / थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में झांझर पुलिया के समीप बुधवार की सुबह दस बजे कोयला डस्ट से लदा ट्रक (जेएच 10 C एफ 1666) अनियंत्रित होकर बिच सड़क पर पलट गया। इसमें चालक बाल-बाल बच गया और दुर्घटना के बाद फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार एवं एएसआई किशोर मुंडा , आरक्षी जितेंदर चौहान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में कोयला डस्ट लादकर धनबाद से होकर कांड्रा की और आरहा था। जैसे ही कांड्रा झांझर पुलिया के पास पंहुचा की ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । वहीं कांड्रा पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है
Categories: