ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मनाया,राष्ट्रीय युवा दिवस

धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बांटा गया फेस मास्क और हैंड सेनीटाइजर।

धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महासचिव एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशा अनुसार,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पालन किया गया।
इसी के तहत धनबाद शाखा दो ने सुबह 10:00 बजे धनबाद हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में स्वामी विवेकानंद के फोटो में माला अर्पण कर,सभी सदस्यों ने बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की,और स्वामी विवेकानंद का जीवनी पर प्रकाश डालें साथ ही साथ इसी सभा में धनबाद मंडल में निंद्रा रेलवे हाल्ट स्टेशन के समीप कल मारे गए तीन रेल कर्मचारियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया उसके बाद सभी रेल कर्मचारियों ने धनबाद रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों के बीच फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया किया गया, साथ ही साथ सभी को जागरूक किया गया।

आज का कार्यक्रम में में टी के साहू,ए के दा,एन के खवास,आर के सिंह,सोमेन दत्ता,आर के लकड़ा,आरके प्रसाद,ए के दास, परमेश्वर कुमार,राहुल कुमार, मनोज तिवारी,एस मंजेश्वर राव,एस के महतो, रितलाल गोप, राजेंद्र कुशवाहा,इंद्रजीत प्रजापति ,राजू चौबे,संदीप खमरू,कपिल कुमार,धनंजय,जफर सिद्दीकी,सन्नी श्रीवास्तव, राजीव कुमार, मुकेश महतो,अनिल कुमार, नीतीश , निराला,बी एन चटर्जी,रबिन्द्र कुमार, तुलसी यादव,गजेंदर सिंह,प्रभाकर कुमार,मुकेश कुमार, मंटू सिन्हा और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खावस द्वारा जारी किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *