झारखण्ड / धनबाद झरिया असलम अंसारी टुंडी विधानसभा अंतर्गत टुण्डी प्रखंड मे जिला परिषद (NERP) योजना के तहत भगुडीह गांव स्थित भगुडीह डैम पथ एवं डैम की निकासी द्वार की मरम्मती का शिलान्यास माननीय पूर्व मंत्री सह विधायक (सचेतक सत्तारूढ़ दल) श्री मथुरा प्रसाद महतो जी ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किए ।
मौके पर जिला सचिव पवन महतो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु, सचिव कामेश्वर सिंह, मुखिया रीता देवी, सुमन मिश्रा,बंसत महतो सहित गांव के कई सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories: