भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी के द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम के तहत , झरिया अंचल कार्यालय के समक्ष जन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम रैली बनाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा महंगाई, बेरोजगारी लचर प्रशासनिक व्यवस्था तथा अन्य जन मुद्दों को लेकर गगनभेदी नारे लगे तत्पश्चात साथियों ने अंचल अधिकारी के समक्ष मांग पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिलबालक पासवान उपस्थित थे उन्होंने कहा कि झरिया में पानी, बिजली ,सड़क, तालाब ,बेरोजगारी तमाम तरह के जो मुद्दे हैं वह व्याप्त है उसके साथ ही साथ जो विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र होते हैं जैसे कि जाति आवासीयआयुष्मान भारत योजना सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सुकन्या समृद्धि योजना लाभुकों को जानकारी के अभाव में उसका लाभ नहीं मिल रहा है विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन बंद है इसकी जांच कर पुन: लाभुकों के खाते में इंसान को चालू किया जाए ।आम गरीब जनता स्वस्थ रहें ।इसके लिए मोहल्ला थोड़ा में जांच केंद्र लगाकर स्वास्थ्य की जांच की जाए।
उक्त बिंदुओं के साथ-साथ 28 सूत्री मांग पत्र झरिया अंचल अधिकारी को सौंपा गया। सभा की अध्यक्षता कामरेड भगवान दास ने की तथा वक्ताओं में जिला सदस्य संतोष चौधरी, झरिया एलसी सदस्य रामवृक्ष धारी , डीवाईएफआई के नेता प्रजा पासवान, धर्मराज धारी, नंदू बावरी ,कुंदन पासवान, जदयू पासवान ,शोभा देवी, धर्मेंद्र चौहान, भोला माली,देवनन्दन शर्मा, तथा अन्य शामिल थे।