धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) मोहन बाजार पाथर्डी झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवानदास ने की इस बैठक में उपायुक्त महोदय और एसडीएम साहब एवं झरिया सीईओ साहब को लोको बाजार पाथर्डी हटिया को रेलवे मैदान पाथर्डी में लगवाने के लिए बधाई दी गई क्योंकि जिस जगह पर हटिया लग रहा है उसके कुछ महीने पूर्व जोरापोखर थाना के दो अफसरों का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक अफसर की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी इस संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवानदास उपायुक्त महोदय और झरिया सीओ से लिखित मांग की गई थी की रोड के किनारे लगाया जा रहा उन हटिया को प्रशासन के द्वारा सुरक्षित जगह पर लगवाया जाए इस बैठक में झरिया प्रखंड ओबीसी विभाग के प्रखंड अध्यक्ष श्री हीरालाल नोनिया राजेश दास जगन्नाथ हजारी मोहम्मद इमरान अंसारी गौतम हरि मोहन कुमार शुभम कुमार अमित यादव गोलू कुमार मोनू कुमार इत्यादि और भी कार्यकर्ता मौजूद थे