मंगलवार को बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष राजू चौधरी एवं अन्य
गम्हरिया। विश्व हिंदू परिषद की जिला कमेटी की बैठक में धर्म रक्षा निधि का गठन किया गया। होटल पारस हाइट सभागार में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने किया। बैठक में संगठन के विकास पर बल देते हुए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के विकास पर बल देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व मकसद आवाम में शांति और सुरक्षा है। परिषद के केंद्र प्रायोजित निर्देशों का अनुपालन कर सभी को संगठन के कार्यों से जुड़ जाने का आह्वान किया गया। बैठक में 14 से 31 जनवरी तक धर्म रक्षा निधि संग्रह का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड में पांच सदस्यीय समिति का गठन करने एवं विवेकानंद जयंती मनाने का निर्देश दिया गया। बैठक को प्रदेश धर्माचार्य प्रमुख भगवान सिंह, मिथिलेश महतो, अजय मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रंजन झा को सत्संग प्रमुख, भास्कर मिश्रा को जिला सह संयोजक, सुधीर सिंह को जिला मिलन प्रमुख, रेखा मुखी को दुर्गा वाहिनी जिला प्रमुख एवं ममता माहली को मातृ शक्ति जिला प्रमुख का प्रदेश से दायित्व मिलने पर बैठक में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विक्रम मंडल, अमरजीत रंजन झा आदि उपस्थित थे।